Friday 14 September 2012


वायरलेस चार्जर
अगर अचानक से आपके मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाए, तो लोगों की हालत देखने लायक होती है। खासकर अगर आप उस वक्त किसी जरूरी कॉल पर हों, तो अपना दर्द आप खुद ही समझ सकते हैं।

बेशक, उस वक्त आप अपने आपको दुनिया से कटा हुआ महसूस करने लगते हैं और आपकी समझ में नहीं आता कि आप क्या करें। आपका मन करता है कि काश आपके पास कोई ऐसी डिवाइस हो, जो मोबाइल को कुछ देर बात करने लायक बना दे। ऐसी ही परिस्थिति के लिए लिए मंगला इलेक्ट्रॉनिक्स ने पॉर्टेबल वायरलेस चार्जर 'मोजो' लॉन्च कियहै। यह कॉर्डलेस चार्जर आपके मोबाइल को बिना किसी वायर के तेजी से चार्ज कर देता है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस कहीं भी ले जाने में आसान इस चार्जर को 1 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।


कम कीमत में ज्यादा मजा
यंगस्टर्स के बीच मोबाइल के बढ़ते क्रेज को देखते हुए तमाम कंपनियां मार्केट में नए-नए मोबाइल फोन लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में एक्सेज कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एम 855 फोन लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन यूज करने में बेहद आसान है, जो कि खासतौर पर यूथ के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन में 2.4 इंच टीएफटी स्क्रीन और 1.3 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा लंबे समय तक चलने वाली बैटरी जीपीआरएस, ब्लूटूथ और एमपी 4 जैसी तमाम फैसिलिटी हैं। इस फोन के साथ आपको 4 जीबी का कार्ड भी मिलेगा, जिसमें आप अपने पसंदीदा विडियो और ऑडियो स्टोर कर सकते हैं। यह फोन मार्केट में 2649 रुपये में उपलब्ध है।

सेफ्टी के लिए सिक्युरिटी सल्यूशन
दिल्ली में बढ़ते क्राइम को देखते हुए हर कोई अपनी सिक्युरिटी को लेकर चिंतित है। बहरहाल, अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। जाईकॉम कंपनी सेफ्टी को लेकर परेशान लोगों के लिए कई नए सिक्युरिटी सल्यूशन लॉन्च किए हैं। इसके तहत कंपनी ने रिटेल चेन, स्टोर, हाउसिंग सोसायटी तक के लिए बेहद रीजनेबल प्राइस पर सिक्युरिटी सिस्टम लॉन्च किए हैं। आप अपने घर का ख्याल रखना चाहते हैं या फिर घर के बाहर खेल रहे अपने बच्चे पर नजर रखना चाहते हैं, यह सिक्युरिटी सिस्टम हर मामले में आपकी मदद करेगा।

स्टाइलिश माउस
आजकल के जमाने में जब लोग हर चीज स्टाइलिश रखने लगे हैं, तो भला माउस के मामले में क्यों पीछे रहें! एनवेंट वर्ल्डवाइड प्राइवेट लिमिटेड ने मार्केट में लेटेस्ट यूएसबी माउस ईटी एमओ 20 लॉन्च किया है। कंपनी की मानें, तो इस माउस की मदद से आप आसानी से कंप्यूटर या लैपटॉप ऑपरेट कर सकेंगे। इस माउस में 1000 डीपीआई का ऑप्टिकल सेंसर है, जो कि बेहतरीन एक्युरेसी देगा। कंपनी का दावा है कि यह नई जेनरेशन का माउस है, जो कि स्टाइल के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है। इसे सिर्फ आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है, बल्कि यूज करना भी बेहद आसान है। इसे यूज करने के लिए आपको किसी माउस पैड की जरूरत है और ना ही किसी क्लीनिंग एक्सेसरी की। यह ग्लास के अलावा किसी भी सरफेस पर काम करेगा। इसकी कीमत 449 रुपये है।

फास्ट डाटा रिकवरी के लिए
अगर आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप का डाटा किसी वजह से डिलीट हो जाए, तो आपके लिए इससे बड़ा नुकसान कुछ नहीं हो सकता। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है, तो आपको परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है। डाटा सॉफ्टवेयर रिकवरी कंपनी स्टीलर ने अपना नया अपडेटेड वर्जन ईडीबी टु पीएसटी कन्वर्टर वी 2.5 लॉन्च किया है। यह एमएस एक्सचेंज फाइल्स को आउटलुक डाटा फाइल्स में कन्वर्ट कर देता है। इस टूल में नया एडवांस स्कैनिंग इंजन और पीयूबी सपोर्ट जैसे नए टूल्स हैं। स्टीलर फिनिक्स ईडीबी टु पीएसटी कन्वर्टर रेडी टु डाउनलोड है। इसकी रेंज 17 हजार रुपये से शुरू है।