Wednesday, 14 March 2012

खाज-खुजली
  • खुजली वाले स्थान पर संतरे के ताजे छिलके को पानी के साथ पीसकार लगाने के बाद साबुन से हाथ अच्छी तरह धो लें। संतरे की फाकें चबाते- चबाते चूसें। जब संतरों का रस सूख जाये तो बिना साबुन लगायें त्वचा को मल-मल के धो लें। स्नान करने के बाद सरसों का तेल लगा लें। सन्तरे की जगह नीबू के रस से भी लाभ होता है।
  • गौमूत्र तथा मठे में सेंधा नमक को पकाकर गाढ़ा कर लें। उसके बाद सूखी खुजली वाले स्थान को थोड़ा-सा कपड़े से रगडक़र उक्त लेप को उस स्थान पर लगाने से 1-2 दिन में ही सूखी खुजली जड़-मूल से नष्टï हो जाती है।

No comments:

Post a Comment