Friday, 16 March 2012


ससुराल में सुख-शांति के लिए
  • बृहस्पति या मंगलवार को सात गांठ हल्दी तथा थोड़ा-सा गुड़ इसके साथ पीतल का एक टुकड़ा इन सबको मिलाकर पोटली में बांधें तथा ससुराल की दिशा में फेंक दे तो वहां हर प्रकार से शांति व सुख रहता है।
वास्तु
  • शाम की धूप दक्षिण और पश्चिम दिशाओं से आती है, जो काफी देर तक रहती है। इसमें इफ्राइड किरणें रहती हैं, जो मनुष्य के शरीर और वातावरण के लिए काफी घातक होती हैं। अत:दक्षिण एवं पश्चिम में कम से कम खिड़कियां और दरवाजे होने चाहिए।
 

गठिया या आमवात
  • पिपरमेंट तेल लगाने से गठिया के दर्द, बादी के दर्द, सिर आदि तमाम दर्दों से राहत मिलती है। यह त्वचा के अंदर शीघ्र प्रवेश कर अपना काम बखूबी करता है।
  • जोड़ों में गठिया के कारण दर्द हो रहा हो तो दर्द वाले भाग पर गीली-मिट्ïटी का लेप लगाएं और ऊपर से धीरे-धीरे सेंक करने से दर्द ठीक हो जाता है।
मुद्रा 
एसीडीटी - अपानवायु मुद्रा। 

No comments:

Post a Comment