कोलकाता हाईकोर्ट ने
डाउनलोड या स्ट्रीमिंग की सुविधा देने वाली 104 म्यूजिक वेबसाइट्स को
ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन पाइरेसी के खिलाफ इसे एक अच्छा कदम
माना जा रहा है। इसके बाद इंटरनेट से बॉलिवुड फिल्मों का म्यूजिक गैरकानूनी
ढंग से फ्री डाउनलोड करना मुश्किल हो जाएगा। बालेंदु शर्मा दाधीच आपको जानकारी दे रहे हैं ऐसी कुछ खास वेबसाइट्स की, जहां से आप उचित दरों पर बॉलिवुड के गाने डाउनलोड कर सकते हैं:
बॉलिवुड के म्यूजिक की पाइरेसी (गैर-कानूनी रूप से डाउनलोड, कॉपी और बिक्री) से हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री को सालाना 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। अदालती फैसले के बाद इस मामले में सबसे ज्यादा बदनाम वेबसाइट songs.pk बंद हो गई है। हालांकि वह songspk.pk के नाम से फिर हाजिर हो गई है लेकिन लगता नहीं कि ऐसी वेबसाइट्स बहुत लंबे समय तक अवैध डाउनलोडिंग की सुविधा जारी रख पाएंगी। अगर आप भी म्यूजिक की पाइरेसी को बढ़ावा नहीं देना चाहते और पूरी तरह कानूनी तौर-तरीके से म्यूजिक डाउनलोड करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर मौजूद कई अच्छी वेबसाइट्स को आजमा सकते हैं, जो तय कीमत पर गाने डाउनलोड करने की सुविधा देती हैं।
इन म्यूजि़क वेबसाइट्स पर पाबंदी
apunkabollywood.com
bollye&treme.com
bollymaza.com
bollywood-hits.com
desibajao.net/desihits.net
desifunda.net
desisong.net
dhakdhakradio.com
downloadming.com
freeindisongs.com
funmaza.com
karachimag.com
lovepaki.com
mastmag.com
mpxfundoo.com
mpxparadice.com
musicduniya.com
musiqbuzz.com
netmasty.com
parkfellows.com
parktimes.com
playlist.pk
punjabcentral.com
songbo&.pk
songsnonstop.com
songzila.com
topupmpx.com
musicindiaonline.com
bharatlover.com
desimusic.com
deshshock.net
dishant.com
filmicafe.com
filmimusic.com
smashits.com
tamilmaalai.com
tamilwire.com
spicyfm.com
songs.pk
विदेशों में ऑनलाइन संगीत डाउनलोड और ऑर्गनाइज़ करने के लिए ऐपल के आई-ट्यून्स ( apple.com/itunes ) और माइक्रोसॉफ्ट के जून स्टोर ( social.zune.net/music ) जैसे ठिकानों इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन भारत में फिलहाल ये उतने लोकप्रिय नहीं हैं। भारत के लिए इसका अलग स्टोर मौजूद है- apple.com/in/tunes । ऐपल की डिवाइसेज आई-ट्यून्स से आसानी से कनेक्ट हो जाती हैं और म्यूजिक डाउनलोड होने के बाद आपके अकाउंट में उसका ब्यौरा दर्ज हो जाता है। इन्हें आप आगे दोबारा फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास यह डिवाइस नहीं हैं और आप अपने डेस्कटॉप पर गाने सुनना चाहते हैं तो मैक और पीसी कंप्यूटरों के लिए उपलब्ध एक स्पेशल आई-ट्यून्स सॉफ्टवेयर के जरिए ऐसा कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर ऊपर दिए वेब एड्रेस पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
इस क्लाउड आधारित स्टोर पर म्यूजिक ( Music>World>Indian>Pop>Artists ) के साथ-साथ कुछ बॉलिवुड फिल्में भी मौजूद हैं। हालांकि हमारे देश में प्रचलित रेट्स के लिहाज से ये डाउनलोड (हर गाना 99 सेंट यानी करीब 45 रुपये और हर फिल्म 9.99 डॉलर यानी करीब 450 रुपये) आपको महंगे लगेंगे।
लीगल म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट्स
google.co.in/music: गूगल ने तीन प्रमुख भारतीय वेबसाइट्स के साथ मिलकर अपनी ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की है, जिस पर पूरी तरह लीगल म्यूजिक कंटेंट सुना जा सकता है। इसके लिए saavan.com, saregama.com और in.com के साथ कारोबारी तालमेल किया गया है। अगर आप फ्री म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो ताजा-तरीन म्यूजिक का आनंद लेने के लिए यह एक बेहतरीन ठिकाना है। हालांकि यहां से आप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
gaana.com: टाइम्स ग्रुप की यह वेबसाइट अपने बड़े कलेक्शन के लिए जानी जाती है। अगर आप इंटरनेट के जरिए अपने पीसी या टैबलेट पर अच्छी क्वॉलिटी में म्यूजिक स्ट्रीमिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो इसे आजमाएं। ताजा रिलीज और लोकप्रिय गानों को वेबसाइट पर अलग से हाईलाइट किया गया है।
कुछ और साइट्स
saavan.com, hungama.com, raaga.com और in.com पर भी लीगल तरीके से म्यूजिक स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकता है। स्ट्रीम किया जाने वाला म्यूजिक एक खास टूल में चलाया जाता है, जिसे डाउनलोड या सेव नहीं किया जा सकता, बशर्ते किसी खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल न किया जाए। याद रखें, स्ट्रीमिंग साइट्स ऐसे म्यूजिक को सिर्फ सुनने का अधिकार देती हैं, सेव करने का नहीं। ऐसा करना पाइरेसी में गिना जाएगा।
flipkart.com
इस ऑनलाइन स्टोर की एमपी 3 म्यूजिक डाउनलोड सर्विस( flipkart.com/mpx-downloads) से ताजातरीन फिल्मी म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं। पुरानी और कम लोकप्रिय फिल्मों के गानों का ऐल्बम यहां 15 रुपये में मिल जाता है। नई और लोकप्रिय फिल्मों के ऐल्बम के लिए 150 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं। फिल्म की पूरी सीडी या डीवीडी भी 100 से 400 रुपये तक में फ्लिपकार्ट ( flipkart.com/music) से खरीदी जा सकती है।
raaga.com
रागा पर मौजूद ज्यादातर म्यूजिक ट्रैक 12 रुपये की दर से डाउनलोड किए जा सकते हैं। वेबसाइट की म्यूजिक वॉल के जरिए नए-नए ट्रैक्स के बारे में सूचनाएं मिलती रहती हैं। हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, पंजाबी समेत करीब एक दर्जन भाषाओं में गाने यहां मिलेंगे। खरीदकर डाउनलोड करने के लिए raaga.com/chandels/hindi/downloads पर जाएं।
hungama.com
इस वेबसाइट पर 10 रुपये हर ट्रैक के रेट से कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर सस्ता म्यूजिक डाउनलोड किया जा सकता है। अगर इसके वैल्यू पैक को भी आजमा सकते हैं, जिसके तहत 20 रुपये में चार ट्रैक उपलब्ध हैं। एक बार वैल्यू पैक लेने के बाद आप जब भी चाहें, अपनी पसंद और सहूलियत के हिसाब से गाने डाउनलोड कर सकते हैं। आपका पैक तब तक एक्टिव रहेगा, जब तक कि चार डाउनलोड्स का कोटा पूरा न हो जाए।
URL: hungama.com/music
बॉलिवुड के म्यूजिक की पाइरेसी (गैर-कानूनी रूप से डाउनलोड, कॉपी और बिक्री) से हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री को सालाना 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। अदालती फैसले के बाद इस मामले में सबसे ज्यादा बदनाम वेबसाइट songs.pk बंद हो गई है। हालांकि वह songspk.pk के नाम से फिर हाजिर हो गई है लेकिन लगता नहीं कि ऐसी वेबसाइट्स बहुत लंबे समय तक अवैध डाउनलोडिंग की सुविधा जारी रख पाएंगी। अगर आप भी म्यूजिक की पाइरेसी को बढ़ावा नहीं देना चाहते और पूरी तरह कानूनी तौर-तरीके से म्यूजिक डाउनलोड करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर मौजूद कई अच्छी वेबसाइट्स को आजमा सकते हैं, जो तय कीमत पर गाने डाउनलोड करने की सुविधा देती हैं।
इन म्यूजि़क वेबसाइट्स पर पाबंदी
apunkabollywood.com
bollye&treme.com
bollymaza.com
bollywood-hits.com
desibajao.net/desihits.net
desifunda.net
desisong.net
dhakdhakradio.com
downloadming.com
freeindisongs.com
funmaza.com
karachimag.com
lovepaki.com
mastmag.com
mpxfundoo.com
mpxparadice.com
musicduniya.com
musiqbuzz.com
netmasty.com
parkfellows.com
parktimes.com
playlist.pk
punjabcentral.com
songbo&.pk
songsnonstop.com
songzila.com
topupmpx.com
musicindiaonline.com
bharatlover.com
desimusic.com
deshshock.net
dishant.com
filmicafe.com
filmimusic.com
smashits.com
tamilmaalai.com
tamilwire.com
spicyfm.com
songs.pk
विदेशों में ऑनलाइन संगीत डाउनलोड और ऑर्गनाइज़ करने के लिए ऐपल के आई-ट्यून्स ( apple.com/itunes ) और माइक्रोसॉफ्ट के जून स्टोर ( social.zune.net/music ) जैसे ठिकानों इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन भारत में फिलहाल ये उतने लोकप्रिय नहीं हैं। भारत के लिए इसका अलग स्टोर मौजूद है- apple.com/in/tunes । ऐपल की डिवाइसेज आई-ट्यून्स से आसानी से कनेक्ट हो जाती हैं और म्यूजिक डाउनलोड होने के बाद आपके अकाउंट में उसका ब्यौरा दर्ज हो जाता है। इन्हें आप आगे दोबारा फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास यह डिवाइस नहीं हैं और आप अपने डेस्कटॉप पर गाने सुनना चाहते हैं तो मैक और पीसी कंप्यूटरों के लिए उपलब्ध एक स्पेशल आई-ट्यून्स सॉफ्टवेयर के जरिए ऐसा कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर ऊपर दिए वेब एड्रेस पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
इस क्लाउड आधारित स्टोर पर म्यूजिक ( Music>World>Indian>Pop>Artists ) के साथ-साथ कुछ बॉलिवुड फिल्में भी मौजूद हैं। हालांकि हमारे देश में प्रचलित रेट्स के लिहाज से ये डाउनलोड (हर गाना 99 सेंट यानी करीब 45 रुपये और हर फिल्म 9.99 डॉलर यानी करीब 450 रुपये) आपको महंगे लगेंगे।
लीगल म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट्स
google.co.in/music: गूगल ने तीन प्रमुख भारतीय वेबसाइट्स के साथ मिलकर अपनी ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की है, जिस पर पूरी तरह लीगल म्यूजिक कंटेंट सुना जा सकता है। इसके लिए saavan.com, saregama.com और in.com के साथ कारोबारी तालमेल किया गया है। अगर आप फ्री म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो ताजा-तरीन म्यूजिक का आनंद लेने के लिए यह एक बेहतरीन ठिकाना है। हालांकि यहां से आप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
gaana.com: टाइम्स ग्रुप की यह वेबसाइट अपने बड़े कलेक्शन के लिए जानी जाती है। अगर आप इंटरनेट के जरिए अपने पीसी या टैबलेट पर अच्छी क्वॉलिटी में म्यूजिक स्ट्रीमिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो इसे आजमाएं। ताजा रिलीज और लोकप्रिय गानों को वेबसाइट पर अलग से हाईलाइट किया गया है।
कुछ और साइट्स
saavan.com, hungama.com, raaga.com और in.com पर भी लीगल तरीके से म्यूजिक स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकता है। स्ट्रीम किया जाने वाला म्यूजिक एक खास टूल में चलाया जाता है, जिसे डाउनलोड या सेव नहीं किया जा सकता, बशर्ते किसी खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल न किया जाए। याद रखें, स्ट्रीमिंग साइट्स ऐसे म्यूजिक को सिर्फ सुनने का अधिकार देती हैं, सेव करने का नहीं। ऐसा करना पाइरेसी में गिना जाएगा।
flipkart.com
इस ऑनलाइन स्टोर की एमपी 3 म्यूजिक डाउनलोड सर्विस( flipkart.com/mpx-downloads) से ताजातरीन फिल्मी म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं। पुरानी और कम लोकप्रिय फिल्मों के गानों का ऐल्बम यहां 15 रुपये में मिल जाता है। नई और लोकप्रिय फिल्मों के ऐल्बम के लिए 150 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं। फिल्म की पूरी सीडी या डीवीडी भी 100 से 400 रुपये तक में फ्लिपकार्ट ( flipkart.com/music) से खरीदी जा सकती है।
raaga.com
रागा पर मौजूद ज्यादातर म्यूजिक ट्रैक 12 रुपये की दर से डाउनलोड किए जा सकते हैं। वेबसाइट की म्यूजिक वॉल के जरिए नए-नए ट्रैक्स के बारे में सूचनाएं मिलती रहती हैं। हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, पंजाबी समेत करीब एक दर्जन भाषाओं में गाने यहां मिलेंगे। खरीदकर डाउनलोड करने के लिए raaga.com/chandels/hindi/downloads पर जाएं।
hungama.com
इस वेबसाइट पर 10 रुपये हर ट्रैक के रेट से कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर सस्ता म्यूजिक डाउनलोड किया जा सकता है। अगर इसके वैल्यू पैक को भी आजमा सकते हैं, जिसके तहत 20 रुपये में चार ट्रैक उपलब्ध हैं। एक बार वैल्यू पैक लेने के बाद आप जब भी चाहें, अपनी पसंद और सहूलियत के हिसाब से गाने डाउनलोड कर सकते हैं। आपका पैक तब तक एक्टिव रहेगा, जब तक कि चार डाउनलोड्स का कोटा पूरा न हो जाए।
URL: hungama.com/music
No comments:
Post a Comment