Thursday, 29 March 2012

मानसिक शांति हेतु
  • यदि अपने पास सब कुछ होने के बावजूद भी आपको मानसिक सुखशांति नहीं है, साधनों और सुविधाओं का आप उपभोग नहीं कर पा रहे हैं तो लाल वस्तुओं का दान सुहागन स्त्रियों को दें।
वास्तु
  • मकान का मुख्य द्वार यदि अन्य निर्माण से ढका या अवरुद्घ हो या मकान के सामने दूसरे मकान के निर्माण से मुख्य द्वार ढक गया हो तो गृहस्वामी हृदय रोग से दुखी रहने लगता है और इसे बहुत अशुभ माना गया है। इसी प्रकार किसी दूसरे मकान का कोना मुख्य द्वार को बेधित करता है तो गृहस्वामी को हृदयघात होने का खतरा बना रहता है।
  • इस दोष को दूर करने के लिए मुख्य द्वार के दहलीज के नीचे छ:सुनहरे सिक्के पंक्तिबद्घ रूप से गाड़ दें या मुख्य द्वार पर अष्टïकोणीय दर्पण लगा दें।
 

भूख न लगना (अरुचि)
  • हरे धनिये तथा पुदीने की चटनी भोजन के साथ लेने से अरुचि दूर होकर भूख लगने लगती है।
  • भूख कम लगने, मधुमेह, भोजन हजम न होने की तकलीफों में 10 ग्राम सोंठ का चूर्ण और दस ग्राम यवक्षार को एक ग्राम घी मिलाकर दिन में तीन बार लेने से भूख बढ़ जाएगी और पेट संबंधी अनेक विकारों से राहत मिलती है।

No comments:

Post a Comment