Friday, 16 March 2012

कष्टो से छुटकारा हेतु
यदि संपूर्ण दवाओं एवं डाक्टर के इलाज के बावजूद भी यदि घुटनों और पैरों का दर्द दूर नहीं हो रहा हो तो रवि पुष्य नक्षत्र, शनिवार या शनि आमवस्या के दिन यह उपाय करें। प्रात:काल नित्यक्रम से निवृत हो स्नानोपरांत लोहे की कटोरी में श्रद्धानुसार सरसों का तेल भरें। 7 चुटकी काले तिल, 7 लोहे की कील और  7 रक्त गुंजा उसमें डाल दें। तेल में अपना मुंह देखने के बाद अपने ऊपर से 7 बार उल्टा उसारकर पीपल के पेड़ के नीचे इस तेल का दीपक जला दें 21 परिक्रमा करें और वहीं बैठकर 108 बार ऊँ शं विधिरुपाय नम:।। इस मंत्र का जाप करें। ऐसा 11 शनिवार करें। कष्टों से छुटकारा मिलेगा।
वास्तु
  • शौचालय सदा नैर्ऋत्य कोण और दक्षिण दिशा के मध्य या नैर्ऋत्य कोण व पश्चिम दिशा के मध्य बनाना चाहिए। शौचालय में रोशनदान उत्तरी या पूर्वी दीवार पर होना चाहिए। शौचालय के पानी का बहाव उत्तर-पूर्व दिशाओं की ओर रखना चाहिए। 
 

चक्कर आना
  • 20 ग्राम घी में 10 ग्राम सोंठ को पीसकर गरम कर 20 ग्र्र्र्राम शक्कर मिला कर 15 दिन तक खाने से चक्कर आना बंद हो जाता है।
  • 40 ग्राम गेहूँ का आटा और 40 ग्राम गुड़-इनमें से सुबह 4 बजे आटे को थोड़े घी में भूनकर और उसमें घी और गुड़ की चाशनी मिलाकर कसार बनाकर खा लें। फिर सो जावें। 7 दिन तक खाने से भंवल और आधा शीशी का दर्द आना बंद हो जाता है। 

No comments:

Post a Comment