ऐपल का नया आई पैड आ गया
है, कुछ लोगों का अनुमान था कि इसे आईपैड 3 का नाम दिया जाएगा, तो कुछ
आईपैड एचडी नाम का कयास लगा रहे थे, लेकिन इसके उलट ऐपल ने इसे बस न्यू
आईपैड ही कहा। इस नए आई पैड के आने के बाद आईपैड 2 के दाम भारत में ही
5,000 रुपये तक कम हो गए हैं और नया आईपैड पुराने दामों पर ही मिलेगा। पहली
लिस्ट में मार्च के अंत तक जिन 35 देशों में नया आई पैड पहुंचने की बात
कही गई है, उनमें भारत का नाम नहीं है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि
दूसरी लिस्ट के साथ यह मई तक हमारे देश के बाजारों में आ सकता है। जानते
हैं कि न्यू आई पैड में क्या है खास :
रेटिना डिस्प्ले: न्यू आईपैड में जो सबसे बड़ा फर्क है वह इसे देखते ही नजर आता है। इसकी स्क्रीन का डिस्प्ले पहले से बहुत बेहतर किया गया है। रेटिना डिस्प्ले मतलब इसकी स्क्रीन की क्वॉलिटी वैसे ही जैसे आंख के रेटिना पर बनती है। आप करीब से जाकर भी देखेंगे तो तस्वीर के पिक्सल अलग-अलग नहीं दिखेंगे, एकदम असली जैसी तस्वीर। इसे आई पैड का किलर फीचर माना जा रहा है। ज्यादा शार्प टेक्स्ट, ज्यादा ब्राइट पिक्चर। 9.7 इंच की स्क्रीन पर 2048 गुणा 1536 पिक्सल की स्क्रीन है, यानी इतनी सी स्क्रीन पर 31 लाख पिक्सल मिलकर इमेज बनाएंगे। यह आई पैड 2 के मुकाबले चार गुना ज्यादा और एचडीटीवी से कई गुना बेहतर है। एचडीटीवी में आपको 1920 गुणा 1080 पिक्सल की इमेज मिलती है। गेमिंग, विडियो, ई-बुक में तो यह लोगों का दिल जीत लेगा।
सुपर फास्ट स्पीड: आई पैड-1 हो या आई पैड-2, इसकी फास्ट स्पीड ने अपनी टक्कर की बाकी सभी टैबलेट्स को पछाड़ दिया था। लेकिन इस बार तो एपल ने और भी फास्ट प्रोसेसर ए-5एक्स क्वाड कोर से आई पैड को लैस किया है। यानी जब आप इस पर स्पीड और एक्शन वाले फास्ट गेम खेल रहे होंगे तो विडियो रफ्तार के साथ कहीं अटकेगा नहीं। सर्फिंग, मल्टीटास्किंग और कई एप्स के इस्तेमाल में भी आपको स्मूद फंक्शन मिलेगा।
बेहतर कैमरा: आई पैड 2 में ऐपल ने दो कैमरे दिए थे, जिनकी मदद से आप विडियो चैट भी कर सकते हैं। लेकिन तब उन्होंने नहीं बताया था यह कितने मेगापिक्सल का कैमरा है। अपने टेस्ट में हमने पाया कि इसकी तस्वीर सूरज की रोशनी में तो अच्छी थीं लेकिन कम लाइट में तस्वीर फटने लगती है। इस बार ऐपल ने 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है, जिसकी तस्वीर आई पैड 2 के मुकाबले काफी बेहतर होंगी। बात सिर्फ मेगापिक्सल की नहीं है, अडवांस्ड सेंसर की मदद से यह रोशनी का लेवल पता लगा लेता है, हाइब्रिड इन्फ्रारेड फिल्टर, फाइव एलिमेंट लेंस और ऑटो फोकस और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर भी हैं। आई पैड 2 के मुकाबले विडियो रिकॉर्डिंग को भी काफी एचडी किया गया है, स्टेबलाइजर की मदद से तस्वीर हिलती हुई नहीं आती है।
दमदार बैटरी : न्यू आई पैड में फास्ट स्पीड और बेहतर स्क्रीन होने के बावजूद 10 घंटे की बैटरी लाइफ दी जा रही है। आई पैड 2 की बैटरी लाइफ भी 10 घंटे की थी जो इसका बड़ा प्लस पॉइंट थी। हालांकि कुछ रिपोर्ट आई हैं जिनके मुताबिक न्यू आई पैड की बैटरी आई पैड 2 के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा दमदार है।
और भी हैं फीचर : न्यू आई पैड को आप पर्सनल हॉट स्पॉट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। एक साथ पांच डिवाइसेज को इससे कनेक्ट किया जा सकता है। इसे 4 जी कनेक्टिविटी से लैस किया गया है , हालांकि भारत में अभी 4 जी नहीं आई है लेकिन इस साल के अंत तक आने की उम्मीद की जा रही है ।
रेटिना डिस्प्ले: न्यू आईपैड में जो सबसे बड़ा फर्क है वह इसे देखते ही नजर आता है। इसकी स्क्रीन का डिस्प्ले पहले से बहुत बेहतर किया गया है। रेटिना डिस्प्ले मतलब इसकी स्क्रीन की क्वॉलिटी वैसे ही जैसे आंख के रेटिना पर बनती है। आप करीब से जाकर भी देखेंगे तो तस्वीर के पिक्सल अलग-अलग नहीं दिखेंगे, एकदम असली जैसी तस्वीर। इसे आई पैड का किलर फीचर माना जा रहा है। ज्यादा शार्प टेक्स्ट, ज्यादा ब्राइट पिक्चर। 9.7 इंच की स्क्रीन पर 2048 गुणा 1536 पिक्सल की स्क्रीन है, यानी इतनी सी स्क्रीन पर 31 लाख पिक्सल मिलकर इमेज बनाएंगे। यह आई पैड 2 के मुकाबले चार गुना ज्यादा और एचडीटीवी से कई गुना बेहतर है। एचडीटीवी में आपको 1920 गुणा 1080 पिक्सल की इमेज मिलती है। गेमिंग, विडियो, ई-बुक में तो यह लोगों का दिल जीत लेगा।
सुपर फास्ट स्पीड: आई पैड-1 हो या आई पैड-2, इसकी फास्ट स्पीड ने अपनी टक्कर की बाकी सभी टैबलेट्स को पछाड़ दिया था। लेकिन इस बार तो एपल ने और भी फास्ट प्रोसेसर ए-5एक्स क्वाड कोर से आई पैड को लैस किया है। यानी जब आप इस पर स्पीड और एक्शन वाले फास्ट गेम खेल रहे होंगे तो विडियो रफ्तार के साथ कहीं अटकेगा नहीं। सर्फिंग, मल्टीटास्किंग और कई एप्स के इस्तेमाल में भी आपको स्मूद फंक्शन मिलेगा।
बेहतर कैमरा: आई पैड 2 में ऐपल ने दो कैमरे दिए थे, जिनकी मदद से आप विडियो चैट भी कर सकते हैं। लेकिन तब उन्होंने नहीं बताया था यह कितने मेगापिक्सल का कैमरा है। अपने टेस्ट में हमने पाया कि इसकी तस्वीर सूरज की रोशनी में तो अच्छी थीं लेकिन कम लाइट में तस्वीर फटने लगती है। इस बार ऐपल ने 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है, जिसकी तस्वीर आई पैड 2 के मुकाबले काफी बेहतर होंगी। बात सिर्फ मेगापिक्सल की नहीं है, अडवांस्ड सेंसर की मदद से यह रोशनी का लेवल पता लगा लेता है, हाइब्रिड इन्फ्रारेड फिल्टर, फाइव एलिमेंट लेंस और ऑटो फोकस और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर भी हैं। आई पैड 2 के मुकाबले विडियो रिकॉर्डिंग को भी काफी एचडी किया गया है, स्टेबलाइजर की मदद से तस्वीर हिलती हुई नहीं आती है।
दमदार बैटरी : न्यू आई पैड में फास्ट स्पीड और बेहतर स्क्रीन होने के बावजूद 10 घंटे की बैटरी लाइफ दी जा रही है। आई पैड 2 की बैटरी लाइफ भी 10 घंटे की थी जो इसका बड़ा प्लस पॉइंट थी। हालांकि कुछ रिपोर्ट आई हैं जिनके मुताबिक न्यू आई पैड की बैटरी आई पैड 2 के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा दमदार है।
और भी हैं फीचर : न्यू आई पैड को आप पर्सनल हॉट स्पॉट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। एक साथ पांच डिवाइसेज को इससे कनेक्ट किया जा सकता है। इसे 4 जी कनेक्टिविटी से लैस किया गया है , हालांकि भारत में अभी 4 जी नहीं आई है लेकिन इस साल के अंत तक आने की उम्मीद की जा रही है ।
good news
ReplyDelete