सिर के बाल संबंधी
बीमारियां
- 3
ग्राम काले तिल , 3 ग्राम सूखा आंवला, 3 ग्राम घी शुद्घ , 20 ग्राम पिसी हुई मिश्री,
3 ग्राम भृंगराज, 3 ग्राम गोखरू, 6 ग्राम मधु शुद्घ इन सबका चूर्ण बना लें। गंजा व्यक्ति
प्रात:सायं गाय के दूध के साथ इसे एक चम्मच खाएं। यह चूर्ण परीक्षित तथा प्रायोगिक
योग है। इससे बाल काले होने लगते हैं और झडऩे बन्द हो जाते हैं। इससे दांत सुदृढ़ होते
हैं और चेहरे पर कान्ति झलकने लगती है तथा 12 दिन में कमजोर भी इस योग से वजन बढ़ा
सकता है।
- तिल
के तेल में सोनामुखी डालकर चालीस दिन तक धूप में रख दें। फिर छानकर शीशी में रख लें।
इस तेल के लगाने से बाल कभी सफेद नहीं होते हैं।
|
No comments:
Post a Comment